चीन (China) ने एक नेवी-ड्रिल (navy drill) की आड़ में जापान (Japan) के इकोनॉमिक ज़ोन (EEZ of japan) (economic zone of japan) में 1-2 नहीं बल्कि 5-5 मिसाइलें दाग दी हैं (China fired missiles in Japan)। जहां पर चीन की ये 5 मिसाइलें गिरीं वहां से जापान के कार्गो-शिप्स की आवाजाही होती है। ऐसे में गनीमत ये रही कि कोई शिप उन मिसाइलों का निशाना बनने से बच गईं। नेवी ड्रिल के नाम पर चीन ने ऐसी हिमाकत को अनजान गलती बताने की कोशिशें कर रहा है, लेकिन आपको बताते चलें, कि जापान की जो 5 मिसाइलें जापान के क्षेत्र में गिरी है, वो कोई ऐसी-वैसी मिसाइल्स नहीं हैं, बल्कि बेहद अत्याधुनिक और सटीक निशाना लगाने वाली DF-17 और DF-21 मिसाइल्स थीं।
#ChinaTaiwan #ChinaAttacked #ChineseMissilesHitJapan
china, taiwan, china taiwan row, china taiwan disputes, china taiwan conflict, china taiwan war, china attacked, Japan, nancy pelosi, taiwan visit, nancy pelosi taiwan visit, Chinese missiles land in Japan, Chinese missiles hit japan, china ultimatum to america, joe biden, xi jinping, us army, china japan, china japan conflict, China Japan News,PLA, Chinese army,taiwan army,oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़